न्यूज़ हिमाचल24
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दुर्गा युवा वन संरक्षण जन संरक्षण युवक मंडल दुर्गा नग्गर , कुल्लू में सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया l
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के रूप में 20 अगस्त को मनाया जाता हैं, सद्भावना का अर्थ है एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना , राजीव गांधी भारत देश के एक युवा नेता एवं प्रधानमंत्री थे, इन्होंने भारत देश के विकास के लिए अनेकों कार्य किए l इनका केवल एक ही उद्देश्य था कि सभी धर्मों व जाति के लोग एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखें l
इस मौके पर युवक मंडल द्वारा शपथ भी ली गई l कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता करवाई गई l भाषण तथा लेखन प्रतियोगिता में लगभग 70 लोगों ने भाग लिया l।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही लक्ष्मी तथा द्वितीय स्थान शिवांगी ने हासिल किया वही भाषण प्रतियोगिता में रवि ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान बृजलाल ने प्राप्त कियाl
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में युवक मंडल के प्रधान गिरिधर , सचिव बृजलाल , सदस्य मधु ,सुधा ,रामलाल, रवि तथा हरीश इत्यादि उपस्थित रहे l