किरण/ पधर( मंडी )
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कुन्नू के सौजन्य से द्रंग विकास खंड की ग्राम पंचायत कुन्नू के मोहड़धार गांव में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अच्छर सिंह ने की।
एक दिवसीय कार्यशाला में 30 ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में महिलाओं को डिजिटल लेनदेन, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन, ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बैंक अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के लिए कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गई।
शाखा प्रबंधक ने महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह बैंक से जुड़कर स्वरोजगार को अपनाते हुए अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर आत्मनिर्भर और स्वलावबंदी बन सकती है।
किसान क्रेडिट कार्ड, केसीसी एच सहित सभी प्रकार की बैंक लोन स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में निसबड के स्टेट कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने भी महत्वपूर्ण स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैंक की ओर से शिविर में जलपान की व्यवस्था की गई थी।