सिउन की खिलाड़ी छात्रा रिया का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में


किरण /पधर (मंडी)।


राजकीय उच्च पाठशाला सिउन शिक्षा खण्ड द्रंग द्वितीय खेल क्रीड़ा के क्षेत्र में समूचे शिक्षा खण्ड में अपने होनहार खिलाड़ियों के बूते विशेष पहचान बनाए हुए है।

जोनल लेबल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मंडी के रिवालसर सीनियर सैकंडरी स्कूल में जिला स्तरीय टूर्नामेंट में स्कूल की ओर से भाग लेने वाली छात्राओं का विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन रहा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर स्कूल की खिलाड़ी छात्रा रिया का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

छात्रा से स्कूल लौटने पर स्कूल स्टाफ, एसएमसी पदाधिकारियों और सहयोगी छात्रों ने खिलाड़ी रिया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उधर खिलाड़ी रिया ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्यध्यापक करण सिंह, शारीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार, सहित पूरे स्टाफ को दिया है। स्कूल स्टाफ ने खिलाड़ी छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!