शिक्षा खंड द्रंग-दो बना आल राउंड बेस्ट विजेता
किरण / पधर ( मंडी )।
मंडी जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में आयोजित अंडर-14 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षा खंड द्रंग दो का विशेष दबदबा रहा।
खंड के खिलाडिय़ों को आल राउंड बेस्ट टीम के अवार्ड से नवाजा गया। द्रंग टीम को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने आल राउंड बेस्ट टीम के अवार्ड से सम्मानित किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला मंडी के 25खंडों ने भाग लिया। शिक्षा खंड द्रंग दो की खिलाड़ी छात्राओं ने बेडमिंटन, योगा में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा वॉलीबाल प्रतियोगिता, मार्च पास्ट प्रतियोगिता में दुसरा स्थान हासिल किया। कब्बड्डी प्रतियोगिता में जिला भर में तीसरा स्थान हासिल किया।
अन्य प्रतियागिताओं में भी शिक्षा खंड द्रंग दो का बेहतरीन प्रर्शन रहा। शिक्षा खंड की ओर से खंड क्रीड़ा संघ के प्रधान राकेश चौहान, सचिव नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, दीप चंद, ओम प्रकाश, मनी राम, प्रदीप कुमार, सीआर यादव, देवी राम, जोगिंदर सिंह ने टीम का मार्ग दर्शन किया।
सभी शिक्षकों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रर्दशन करने के लिए खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी। प्रतियोगिता संपन होते ही टीम के वापिस लौटने पर सभी खिलाड़ी छात्राओं का शारीरिक शिक्षक संघ द्रंग ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारियों के टिप्स भी शिक्षकों ने दिए। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में सात सितंबर से शुरू होगी।
शिक्षा खंड द्रंग दो से आठ खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शारीरिक शिक्षा खंड द्रंग के प्रधान राकेश चौहान और सचिव नरेश कुमार ने सभी खिलाड़ी छात्राओं को बेहतरीन प्रर्दशन करने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।