अंशुल शर्मा।ब्यूरो।बिलासपुर।
नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से युवा क्लब मलांगण 01-08-2022 से 15-08-2022 तक स्वच्छता पखवाडा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें युवा क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
युवक क्लब मलाँगण के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि आजकल बरसात का मौसम है और लगातार भारी बारिश हो रही है। इस मौसम में डेंगू, मलेरिया तथा त्वचा संबंधी रोग तीव्रता से फैलते है। इन सब रोगों से बचने के लिए हमें आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवशयकता है। इस दौरान गांव में रास्ते के साथ लगती झाड़ियों को भी काटा गया।
युवा क्लब मलाँगण प्रधान मनोज कुमार ने ग्रामवासियों को 15 अगस्त 2022 को “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के तहत हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया
और राष्ट्रीय ध्वज़ के सरंक्षण और संवर्धन की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर युवा क्लब मलाँगण प्रधान मनोज कुमार व क्लब के सभी सदस्यों ने इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया।