मिलाप कौशल/ज्वालामुखी/न्यूज हिमाचल 24
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत शनिवार को आम आदमी पार्टी ने सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के बाहर अस्पताल की खराब स्थिति को लेकर प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी जो की दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ के नाम पर ही सत्ता में आई थी और सरकार बनने के बाद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ में बहुत सुधार भी किए।
प्रदेश के अस्पतालों की दशा तो खराब ही है, इसी सिलसिले में आज आम आदमी पार्टी ज्वालामुखी ने एक धरना प्रदर्शन किया। जिसमें आम आदमी पार्टी ने ज्वालामुखी के अस्पताल की दुर्दशा की बात की।
प्रदेश प्रवक्ता विकास धीमान ने बताया कि हिमाचल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना चलाई है जिसके तहत जरूरत की 400 से ज्यादा दवाईयां जोनल अस्पतालों में मुफ्त देने की योजना है पर क्या यह सरकार इन दवाइयों को जनता को मुफ्त देती है ? विकास धीमान ने बताया कि ज्वालामुखी में एक बेड पर 2 से 3 मरीज होते हैं जो कि कॉविड के इस कल में घातक है।
स्वास्थ विभाग इन सब बातों को नजर अंदाज कर रहा है। विकास धीमान ने बताया कि ज्वालामुखी में टेस्ट की सुविधा भी नहीं है। लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है। इस मौके पर एचएस भारती, नितिन अंगारिया, अभिषेक राणा, मोनू, परीक्षा सूद, राम स्वरूप धनोटिया और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।