स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर दिया एक जुटता का संदेश
मिलाप कौशल/ खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत घर टिहरी में पूरे मान सम्मान के साथ तिरंगा फहराया गया। गांव पंचायत टिहरी के तहत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला टिहरी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के बच्चों व अध्यापकों ने भी तिरंगा फहराया तथा टिहरी बाजार में तिरंगा रैली भी निकाली।
इस रैली में स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय, बंदे मातरम,देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे के नारों का उदघोष किया।इस ध्वजारोहण मौके पर गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेन्द्र कुमार, उपप्रधान गुलेर सिंह, सचिव होशियार सिंह,सिलाई अध्यापिका श्रेष्ठा देवी, पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार, पंचायत वार्ड सदस्य प्रेम चंद,सरला देवी, पिंकी देवी,मधु बाला,दीप राज,निशा देवी, कुलदीप सिंह व पंचायत के अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।