किरण /पधर (मंडी)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग की एनएसएस युनिट ने कुलांदर सडक़ हादसे में प्रभावित पीडि़त परिवार की 31 हजार की आर्थिक मदद की है। एनएसएस युनिट ने प्रधानाचार्य सुशील कुमार के माध्यम से आर्थिक राशि पीडि़त परिवार के मुखिया नागेंद्र कुमार उर्फ काकू को दी।
स्कूल प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में स्वयंसेवियों ने रेडक्रास के माध्यम से स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों, स्कूली बच्चों, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों से एकत्र की। प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बताया कि नगरोटा सडक़ हादसे में मां और बेटे की मौका पर मौत हो गई थी। हादसे में संजना जो इसी पाठशाला में दसवीं कक्षा की छात्रा है और चेतना जो संलगन पाठशाला नगरोटा की छात्रा है घायल हुईं है।
स्कूल की एनएसएस युनिट ने घायलों सहित प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया। एकत्र 31हजार की राशि को मृतकों के परिवार और घायलों के उपचार को जारी कर राहत प्रदान करने छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने इस प्रेरणा के लिए सभी स्वयंसेवियों का आभार प्रकट किया है।
शुक्रवार को प्रधानाचार्य के सुशील कुमार के माध्यम से स्वयंसेवियों ने हादसे से प्रभावित दोनों परिवारों को उनके घर जाकर 15500-15500 की आर्थिक मदद् राशि जारी की है। दोनों छात्राओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी भगवान से प्रार्थना की।
