न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि एम/एस एसएलएस सिक्योरिटी आरटीए झबोला नजदीक शाहतलाई जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में पुरूष अभ्यर्थियों हेतु सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती करने जा रही है।
इन पदों हेतु आवेदक की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिये,योग्यता दसवीं पास व ऊंचाई 168 सै.मी. होनी चाहिये।
कम्पनी अभ्यर्थियों को 16000 रू. मासिक वेतन के साथ ईपीएफ , ईएसआई ग्रैच्यूटी व पैन्शन भी देगी।
इच्छुक व्यक्ति 22,अगस्त-2022 प्रात: 10:00 बजे अपने मूल प्रमाणपत्रों सहित साक्षातकार हेतु जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू मे पहुंचकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर सम्पर्क करें।