न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
अखाड़ा युवक मंडल कुल्लु ने जिला कुल्लु का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव के प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
अखाड़ा युवक मण्डल के सौजन्य से बिजली महादेव मे 21वे भण्डारे का आयोजन किया गया। इस बारे मे युवक मण्डल के सदस्यों विकास शर्मा, सुनद सुद, दीपांशु कुंद्रा, अमित जैन.शिबु अत्री लक्की जैन ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खीर, लंगर, चाय ओर जलेबी की भी व्यवस्था युवक मण्डल के सौजन्य से बिजली महादेव के प्रांगण मे की गई।
सभी श्रद्धालुओं ने भण्डारे का आनंद लिया ओर मंदिर परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था का पुरा ध्यान रखा।