न्यूज़ हिमाचल24 कुल्लु
युवा मण्डल, युवाओं के सशक्तिकरण एवं उनके द्वारा समुदाय के विकास में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने का एक सशक्त माध्यम है । विगत कई वर्षो से युवाओं को समाज की मुख्य धारा मे लाने हेतु युवा मंडलों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
जब युवा उन्मुखी विकास की बात की जा रही है तो उस परिस्थिति मे युवा मंडलो की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो जाती है । बदलते परिदृश्य एवं परिस्थिति मे युवा मंडलों की कार्यशैली कैसी हो , वो अपनी भूमिका को और सशक्त एवं सक्रिय कैसे कर सके , वो युवाओ को विकास की मे कैसे ला सकें तथा उन्हे सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील कैसे कर सकें, यह एक ज्वलंत मुद्दा है।
इसी के आलोक मे नेहरू युवा केंद्र कुल्लू, (भारत सरकार) के द्वारा आगामी 2 सप्ताह तक कुल्लू जिले के विभिन्न विकास खंड में युवा मण्डल विकास अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न खंडों के 150 युवा मंडलों से संपर्क साध कर तथा उन्हे सुचारू रूप से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के 20 स्वयंसेवियों द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन गांव में जहां युवा मण्डल नहीं है वहाँ युवा मण्डल बनाना, जहां युवा युवा मण्डल है लेकिन वो सक्रिय नहीं हैं उन्हे सक्रिय करना तथा युवा मंडलो के सक्रिय नेटवर्क को विकास की प्रक्रिया मे उपयोगी एवं प्रभावशाली बनाना है । इस दौरान युवा मंडलों को सशक्त करने के लिए मुख्यतः चार बिन्दुओं जैसे युवा मंडलों में नियमावली के अनुसार चुनाव, नियमित रूप से मासिक बैठक, वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण तथा प्रभावशाली समन्वय की रणनीति जैसे मुद्दो पर बातचीत तथा विचारों का आदान-प्रदान करना है।
इस के साथ साथ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम हर घर तिरंगा पर भी ज़ोर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के स्वयंसेवीयो द्वारा कुल्लू जिले के लोगो को हर घर तिरंगा लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के साथ ही आजादी के आंदोलन के गुमनाम नायको को भी ढूँढने का काम स्वयंसेवियों द्वारा किया जाएगा तथा उन गुमनाम नायकों के नाम पर पौधा लगाया जाएगा। ये सभी दिशानिर्देश नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में स्वयंसेवकों को दिए।
