किरण /पधर (मंडी)।
पधर थाना के तहत पुराना कटौला बाजार में व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जान समाप्त कर डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को कब्जा में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चौकी कमान्द एएसआई अजय कुमार ने थाना को सुचना दी कि पुराना कटौला बाजार में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम मौका पर पहुंची। मृतक का नाम संजू पुत्र चेत राम निवासी गांव संदोआ पुराना कटौला डा. कटौला त. सदर जिला मण्डी उम्र 25 वर्ष है ।
मृतक युवक का शव उसके ससुर के घर के साथ ही वियूल के पेड़ की टहनी के साथ लटका हुआ पाया गया । मृतक के पांव जमीन से लगे हुये थे। मृतक के गले में पीले रंग का परना था जिसके साथ उसने फांसी लगाई ।
मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के कोई भी चोट के निशान नहीं थे। मृतक की पत्नी रीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर नागनाला से एक हफ्ता पहले मायके पुराना कटौला आई थी। उस दौरान उसके पति ने उसके साथ शराब पीकर लड़ाई झगड़ा किया था ।
पति झगड़ा करने के दुसरे दिन खुद उसे मोटरसाईकिल में बच्चों सहित मायके छोड़ गया था । गुरुवार सांय खाना खाने के बाद मकान के बाहर बरामदे में परिवार सहित बैठी थी तो समय करीब 10 बजे रात इसका पति शराब के नशे में वहां आया और अपने साथ 5-6 भेड़ू की टूंडियां लाया। साथ में शराब की एक बोतल भी थी।
कहने लगा कि इन टुडिंयों को तैयार करके दे तो मृतक की पत्नी ने बतलाया कि खाना बना हुआ है आप खाना खाओ, लेकिन उसने खाना नहीं खाया और वहां से मोटरसाईकिल स्टार्ट करके कहीं चला गया । पत्नी ने बताया कि वह बच्चों के साथ सो गई थी। उसे कोई मालूम नहीं कि मृतक रात को कब आया और फांसी कब लगाई ।
शुक्रवार सुबह रीता का दादा आवारा पशुओं को हटाने के लिये समय करीब 5.30 बजे बाहर निकला तो देखा कि संजू ने बियूल के पेड़ की टहनी से फांसी लगाई थी । उसने तुरन्त मृतक की पत्नी रीता व उसकी माता को बतलाया । उन्होंने भी मौका पर आकर देखा और उसके बाद मृतक की सास ने मृतक की माता को इस बारे सूचित किया।
मृतक की पत्नी रीता देवी ने बतलाया कि मृतक अक्सर शराब पीकर इसके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था व इसके चरित्र पर शक करता था । मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके परिवारजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी ने की है।
