पधर तहसील के किसानों को सुपर हाईवे निर्माण को मुआवजा राशि अवार्ड

किरण / पधर ( मंडी )।

भूमि अधिग्रहण अधिकारी एवं एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने कहा है कि पठानकोट – मंडी सुपर हाइवे की पांचवे चरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। पधर तहसील के अधीन 8 राजस्व मुहालों में किसानों की भूमि अधिग्रण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के अवार्डस 10 अगस्त को घोषित कर दिए गए हैं।

इसकी बजट नोटिफिकेशन संख्या 597 है, जो 11 फरवरी को घोषित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि तहसील के अधीन नारला से लेकर मसेरन तक 8 मुहालों के किसानों की निजी भूमि सुपर हाइवे के निर्माण में आएगी। अधिगृहित की गई निजी भूमि 14.8637 हैक्टेयर है। किसानों को मुआवजे के रूप में 50,72,38089.49 करोड़ की राशि अवार्ड हो चुक्की है। उन्होंने बताया कि अवार्ड की प्रति भू-स्वामियों के सूचनार्थ एसडीएम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!