अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के खिलाफ जयराम सरकार का कानून संशोधन ठीक नहीं : रवि कुमार दलित
किरण पधर ( मंडी )।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश संयोजक रवि कुमार दलित ने कहा हम सब दलित है शोषित है पीड़ित हैं।आज वर्तमान सरकार ने हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जयराम ने विधानसभा में जो हाल ही में एक विधेयक प्रस्तुत किया था उसका नाम है ( हिमाचल प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2022) इसमें प्रश्न उठता है कि आज दलित समाज जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा जो संविधान में दलितों को मूल रूप से जो अधिकार दिए थे।
उसमें धर्मनिरपेक्ष एक बहुत बड़ा अधिकार था कि अगर दलित हिंदू रीति रिवाज में और हिंदू समाज में शोषित है तो कहीं भी किसी भी धर्म को अपनाने की तथा उसका प्रचार प्रसार करने की आजादी दे करके उसमें अनुच्छेद 25 की धारा को जोड़ दिया था लेकिन वर्तमान सरकार ने उस विधेयक के अंदर जो बंदिशें लगाई है।
आज वह स्वतंत्रता के नाम पर उस गुलामी की जंजीरों में दलित समाज को एक शोषण करने का एक विधेयक प्रस्तुत किया है जो विधानसभा से पास हो गया है। अब दलित वर्ग बहुत चिंतित हैं इस विधेयक से अब जाए तो जाए और कहां जाएं हिंदू समाज में रहे तो वहां शोषण का शिकार होता है।लेकिन कुछ समय से जिन लोगों ने अपना एक मन परिवर्तन किया था जोकि कोई क्रिश्चियन में कोई बाद में कोई कहीं भी जा सकता था
लेकिन आज वह लोग कहीं भी जा सकते क्योंकि उसके पीछे भी आर एस एस और बी जे पी के लोगों की बहुत बड़ी निगरानी रहेगी क्योंकि मूल कागजातों में तो कोई धर्म परिवर्तन नहीं करता क्योंकि वह धार्मिक स्वतंत्रता के नाते आज तक वह लोग कहीं प्रार्थना सभा में जाते थे लेकिन आज वहां जाने से भी वंचित हो रहे हैं।