किरण /पधर( मंडी )।
विधायक जवाहर ठाकुर सोमवार को स्नोर घाटी की पंचायतों में जनसंपर्क अभियान पर रहे। पंचायत पलशेहड़ में उन्होंने 43 लाख की योजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने 33 लाख की लागत से पंचायत भवन और 10 लाख की लागत से (सेरीकल्चर) रेशम कीट उत्पादन केंद्र भवन का भूमि पूजन करने के बाद शिलान्यास किया।
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों भवनों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होगा। स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ।
रेशम कीट पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए युवाओं को टूल किट के साथ-साथ उत्पादन केंद्र निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि के साथ साथ अनुदान पर लोन भी मुहैया करवाया जा रहा है।
विधायक जवाहर ठाकुर ने विकास कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत झीड़ी में उठाऊ जल परियोजना का कार्य प्रगति पर है ।यह कार्य 90% पूरा हो चुका है। जिसकी कुल लागत 90 लाख है।
पंचायत के लिए 20 लाख की सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ जल परियोजना ग्राम पंचायत कथ्यारी, स्वखरी, ग्राम पंचायत टिक्कर ,ग्राम पंचायत पाली, ग्राम पंचायत कोठाधार, ग्राम पंचायत फर्श का कार्य प्रगति पर है ।
इन योजनाओं पर 7 करोड 74 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए भाजपा सरकार धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दे रही है। मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास के लिए जो भी सहयोग मांगा, उन्होंने धन की कोई कमी आड़े आने नहीं दी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में थोक के विकास कार्य करवाए हैं।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत पलसेहड़ भूप सिंह, उप प्रधान मनी राम, पंचायत समिति उपाध्यक्ष प्रेम दास, उपप्रधान टिक्कर केसर सिंह, उपप्रधान स्वाखरी तुला राम, खंड विकास अधिकारी चेतराम , ग्राम केंद्र अध्यक्ष दौलत राम व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।