अभिषेक राणा जी की Deputy Incharge कांगडा चम्बा लोकसभा के पद पर नियुक्ती

ज्वालामुखी विधानसभा के यूथ विंग के अध्यक्ष अभिषेक राणा जी को संघठन मे नई ज़िमेदारी मिलने पर पूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं मे जोश का माहोल है, ज्ञात रहे की अभिषेक राणा जी की Deputy Incharge कांगडा चम्बा लोकसभा के पद पर नियुक्ती हुई है ।



इस मौके पर ज्वालामुखी की समस्त कार्यकारणी ने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है

इस मौके पर अभिषेक राणा ने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वो ज्वालामुखी के साथ साथ कांगडा चम्बा लोकसभा मे भी पार्टी की नीतियो को घर घर तक पहुँचायेंगे ।


उन्होने साथ ही ज्वालामुखी विधानसभा की समस्त जनता का भी आभार व्यक्त किया l

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!