पति की मृत्यु के पांच दिन बाद ही हो गई पत्नी की मौत
मिलाप कौशल/खुंडिया
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत अलुहा के गांव नालटी में एक कुदरत का करिश्मा कहें या संयोग का वाक्य देखने को मिला।
अभी पति की चिता की आग शांत भी नहीं हुई थी कि पत्नी की मौत हो गई।गांव पंचायत अलुहा के गांव नालटी के मुंशी राम जिनकी मृत्यु पांच अगस्त को हुई थी जिनकी आयु लगभग 90 साल थी ,अब 10 अगस्त को उनकी पत्नी शकुंतला देवी की भी मृत्यु हो गई, जिनकी आयु 83साल थी।
मात्र पांच दिन में ही दोनों पति पत्नी की मौत हो गई। मुंशी राम व शकुन्तला देवी के बेटे कपिल ने बताया कि यह एक संयोग ही है कि हमारे माता पिता दोनों ही मात्र पांच दिनों में चले गए।
यह हमारे लिए बहुत ही दुखद समय है कि हमारे माता पिता दोनों ही हमें छोड़ कर चले गए।