लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए खोला गया नया आफिस
मिलाप कौशल/ ज्वालामुखी
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत आम आदमी पार्टी के यूथ अध्यक्ष अभिषेक राणा ने बताया कि डोर टू डोर प्रोग्राम में आम जनता की तरफ से आ रही मांग को देखते हुए हमने पार्टी जॉइन करवाने के लिए हम कहाँ आये इसे ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ज्वालामुखी ने पार्टी के नये ऑफिस की शुरुआत कर दी है l
इस मौके पर ज्वालामुखी विधानसभा की सारी टीम अभिषेक राणा यूथ अध्यक्ष, गगन दीप, कौर चन्द, सुनील कुमार संगठन मंत्री, नितिन अंगारिया यूथ उपाध्यक्ष, नरेश कुमार मोनु, अमित कपूर, परिक्षा सूद, धनोटीया , लखबीर, सीता राम भाटिया, सोनिया व सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे l
इस मौके पर प्रेस वार्ता में अभिषेक राणा ने बताया कि अभी पार्टी ने अंगढाई ली है और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सुनामी ज्वालामुखी में ही नहीं पूरे प्रदेश में इस बार के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगी ।
इस मौके पर मुख्य अतिथी गुरनीश अग्रवाल, चम्बा कांगडा लोकसभा इंचार्ज व संजय भारद्वाज जिला कांगडा इंचार्ज उपस्थित रहे l
यह समारोह ज्वालामुखी विधानसभा इंचार्ज अभीजीत रॉय की देख रेख में सम्पन हुआ l