किरण /पधर (मंडी)।
जल शक्ति विभाग
डिवीजन पधर में
पैरा फीटर, पैरा पंप ऑपरेटर, और बहुउद्देशीय श्रमिकों के पदों को भरने के लिए विभाग ने पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त से 18 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
अधिशाषी अभियंता पधर राकेश मोंगरा ने बताया कि डिवीजन में कुल 60 पद भरे जाएंगे। इसमें पैरा पंप ऑपरेटर के 18, पैरा फीटर के 12, बहुउद्देशीय श्रमिक के 30 पद शामिल हैं। पैरा पंप आपरेटर के लिए योग्यता इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन,डीजल मकैनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक में दसवीं पास या आईटीआई होनी चाहिए।
पैरा फिटर के लिए फीटर/ प्लंबर ट्रेड में दसवीं पास और आईटीआई होनी चाहिए।
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए हिमाचल प्रदेश के शिक्षा बोर्ड से आठवीं पास होनी चाहिए।
आयु सीमा न्यूनतम आयु 18वर्ष और
अधिकतम आयु45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इछुक उम्मीदवार अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग कार्यालय पधर में आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन जमा करवाएं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18अगस्त निर्धारित की गई है। पदों को भरने के लिए नियम और शर्तें कार्यालय के नोटिस बोर्ड से प्राप्त की जा सकती है।