किरण /पधर( मंडी )।
पधर उपमंडल के साथ लगती ग्राम पंचायत गवाली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पधर के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील कल्याण अधिकारी पधर जितेंद्र सैणी ने की। शिविर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम 1989 के प्राव्धानों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और जागरूक किया।
अधिवक्ता महेंद्र सिंह भंगालिया ने लोगों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अत्याचार निरोधक अधिनियम में समाज से जुड़े लोगों पर अत्याचार के मामलों में रोक लगाने के लिए कई प्रकार के प्राव्धान हैं।
इसके लिए कानूनी सहायता ली जा सकती है। उन्होंने किन किन मामलों में कानूनी सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है के बारे में भी विस्तार से बताया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए तहसील कल्याण अधिकारी जितेंद्र सैणी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सरकार ने लोगों के कल्याण को अनेकों योजनाएं चलाई है।
विभाग का प्रयास है कि कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचे और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहना पड़। सैणी ने कहा कि सरकारी स्कीमों के क्रियान्वयन को विभाग समय समय में पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन करता है। शिविर में आए लोगों का भी उन्होंने आहवान किया कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का खुला प्रचार प्रसार करें।
पंचायत प्रधान सुनील डोगरा ने उनकी पंचायत में जागरूकता शिविर लगाए जाने पर विभाग का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित काफी संख्या में लोग हैं जो विभागीय स्कीमों का फायदा उठाकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत लोगों का भरपूर सहयोग करेगी। सुनील डोगरा ने भविष्य में भी पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर लगाने का विभाग से अनुरोध किया।