सांजो बसा च बैठने दा डर लगदा
बस में 103 सवारियां ऊपर से पहाड़ी इलाका,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मिलाप कौशल/खुंडिया
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के तहत एक बस जो हिमाचल पथ परिवहन निगम की है सुबह महादेव, खुंडिया से होती हुई वाया टिहरी से देहरा के लिए जाती है।यह परिवहन निगम की बस टिहरी से 9 बजे के लगभग निकलती है।
इस बस में हर दिन स्कूली बच्चे व अन्य लोग सफर करते हैं लोगों का कहना है कि कई बार इस बस से संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया है कि बस में सवारी ज्यादा होती है तो यह बस कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। लोगों का कहना है कि इस बस के बाद एक और दूसरी बस जो हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा डिपू बलाहरा, खुंडिया से वाया टिहरी होकर लगभग 10 बजे निकलती थी जो अब बंद कर दी गई है।
इस वावत कई बार विभाग को बताया गया कि इस बस को फिर से चलाया जाए लेकिन विभाग भी कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। विभाग का कहना है कि हमारे पास इतनी बसें नहीं है कि इस रूट पर फिर से बस चलाई जाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बच्चों को स्कूल, कालेज जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कई बार हमारे बच्चे स्कूल व कालेज नहीं जा पाते हैं जिसका मुख्य कारण बस में भीड ज्यादा होना है।कालेज व स्कूल जाने वाले बच्चों का कहना है कि हमें डर लगता है कि पता नहीं यह बस कब पहाड़ी रास्ता होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी।
बस में अधिकतर 100 से अधिक सवारियां होती हैं। लोगों ने सरकार व विभाग से मांग करते हुए कहा कि इस बस को जल्द से जल्द चलाया जाए ताकि स्कूल, कालेज व अन्य लोगों को कोई परेशानी न हो। लोगों का कहना है कि अगर इस बस से कोई बड़ी दुर्घटना हुई तो इसके लिए सरकार व संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा।वीरवार को इस बस में सफर कर रहे लोगों ने बताया कि बस में इतनी ज्यादा भीड थी कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था।