आम आदमी पार्टी ने प्रदेश को दी 5 शिक्षा गारंटी : विकास धीमान



कहा केजरीवाल जो बोलते हैं वो करके दिखाते हैं

हिमाचल प्रदेश में भी होगा शिक्षा का दिल्ली माडल



मिलाप कौशल/ज्वालामुखी


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व हिमाचल टूरिस्ट विंग के अध्यक्ष विकास धीमान ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भी करती है कुछ अलग और नए तरीके से करती है। घोषणा पत्र के बजाए गारंटी देते हैं केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार वुधवार को हिमाचल में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गारंटी दी है।
विकास धीमान प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश अध्यक्ष टूरिज्म विंग ने बताया कि आज शिमला से आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के लिए सबसे जरूरी चीज जो हर घर हर परिवार की चिंता का सबब है वो है गुणवतापूर्ण शिक्षा, उसके लिए गारंटी दी। वुधवार को केजरीवाल की तरफ से सिसोदिया, भगवंत मान, संदीप पाठक और प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की उपस्थिति में शिक्षा पर पांच गारंटी दी जो की प्रदेश की जनता की जरूरत है। साथ ही कहा कि प्रदेश के स्कूलों में अध्यापक नहीं है, भवन नहीं है, शिक्षा के लिए जरूरी संसाधन नहीं है। प्राइवेट स्कूल मनचाही फीस बड़ा देते हैं। जो अभिभावकों की चिंता बड़ा देता है। शिक्षों को गैर शिक्षा के काम देना गलत है शिक्षक का काम सिर्फ शिक्षा देना है। केजरीवाल ने जो भी काम शिक्षा के लिए किए हैं वो अतुलनीय हैं। आज शिक्षा की पहली गारंटी हिमाचल वासियों के बच्चों के लिए वरदान है। इस बार प्रदेशवासी शिक्षा को वोट करेंगे आम आदमी पार्टी को वोट करेंगे।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!