अंशुल शर्मा।सरकाघाट
नबाही वार्ड के जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा की अगुवाई में चिट्टा नशे के खिलाफ बल्द्वाड़ा बाजार से लेकर हटली पुलिस थाने तक तिरंगा- यात्रा का आयोजन किया गया व पुलिस प्रशासन को मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बलद्वाड़ा तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री , डी जी पी व एसपी मंडी को भी इस नशे को रोकने के लिए मांग पत्र भेजा। इस तिरंगा- यात्रा में पंचायत प्रतिनिधि, दर्जनों महिला मंडल, युवक मंडल , छात्र व प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए ।
मुनीष शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से चिट्टे का प्रचलन काफी बढ़ चुका है और अब यह नशा गांव गांव में पांव पसार रहा है जिस कारण सैकड़ों युवा इस नशे की लत के शिकार हो चुके हैं व अब जिंदगी से हाथ धो रहे हैं ।अब यह नशा जगह- जगह खुलेआम बिकना भी शुरू हो रहा है जिस कारण इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस नशे को रोकने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन का तंत्र असहाय नजर आ रहा है। सरकार भी इस नशे की रोकथाम के लिए संजीदा नहीं है। जबकि इस वक्त जरूरत है कि सरकार का तंत्र पुलिस प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि , महिला मंडलों, युवक मंडलों व सामाजिक संगठनों के तालमेल से इस नशे के खिलाफ कारगर नीति बनाए । जिन युवाओं को इस नशे की लत लग चुकी है उनको चिन्हित करते हुए उनकी काउंसलिंग की जाए या ज्यादा समस्या होने पर रिहैबिलिटेशन केंद्रों में शिफ्ट किया जाए।
इलाके में रिहैबिलिटेशन केंद्र की भी सख्त जरूरत है। मुनीष शर्मा ने कहा कि यह पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है कि यह नशा युवाओं तक न पहुंचे और इस नशे के डीलरों को एक अभियान के तहत पकड़ा जाए ताकि आने वाली नस्ल को इस केमिकल नशे से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वे इलाका वासियों के साथ मिलकर इस नशे के खिलाफ एक मुहिम छेड़ेंगे व घर घर जाकर लोगों को जागरूक भी करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में अशोक ठाकुर,अनिल कुमार , मोहिंदर सिंह, चमन लाल, शशिपाल, हंसा देवी, कांता देवी, पवना देवी, नरेश, अमन ठाकुर, राजेश, गौरव आदि मौजूद रहे।