सरकाघाट :तेल भराओ इनाम जीतो स्कीम के लकी ड्रॉ 15 जून को

अंशुल शर्मा।सरकाघाट

तताहर मे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर चल रही स्कीम”तेल भराओ इनाम जीतो” प्रतियोगिता का द्वितीय चरण का लक्की ड्रा नौबाही मेले के दिन 15 जून को निकाला जाएगा |

पैट्रोल पंप प्रबंधक अखिल गुप्ता ने कहा कि नौबाही मेले के दौरान मूल्यवान ग्राहकों के लिए लक्की ड्रॉ स्कीम चलाई जा रही है जिसमे प्रत्येक 10 लीटर से ज्यादा तेल भराने वाले उपभोगताओं को लक्की ड्रॉ के कूपन दिए जा रहे है अखिल गुप्ता ने कहा कि लक्की ड्रॉ साल में तीन बार निकाला जाता है जिसमे पहले चरण का ड्रा होली को निकाला जा चुका है तथा द्वितीय चरण का ड्रा नौबाही माता मेले व तृतीय दिवाली के समय निकाला जाएगा

उन्होंने बताया कि इस ड्रा को नौबाही माता मेले पर निकालना सुनिश्चित किया है अखिल गुप्ता ने कहा कि पैट्रोल पंप प्रबंधन द्वारा उसी प्रोग्राम में लक्की ड्रॉ निकलने व इनाम वितरित करने का कार्यक्रम 15जून को रखा गया है

इस दिन ग्राहकों को 5 डिनर सेट, 5 ब्लूटूथ हेड फोन और 5 इलेक्ट्रिक प्रेस जीतने का सुनहरा मौका है अखिल गुप्ता ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि अपने-अपने कूपन ले कर या जो मोबाइल नंबर कूपन भरते वक्त दिया गया है उस मोबाइल को लेकर 15 जून को 11 बजे तताहर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर चल रही स्कीम तेल भराओ इनाम के प्रांगण में पहुंचे तथा नौबाही माता मेले का आनंद भी ले और इनाम जीतने का सुनहरा मौका पाए |

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!