किरण / पधर (मंडी )
दलित शोषण मुक्ति मंच के मंडी जिला के अध्यक्ष एवं डलाह वार्ड से जिला परिषद सदस्य रवि कांत ने द्रंग ब्लॉक की लपास पंचायत की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला रीता देवी पत्नी श्री प्रदीप कुमार गावं लपास डाकघर कोचिंग तहसील पधर जिला मंडी की रहने वाली जोकि पटवार वृत्त कंडियार उप तहसील टिकन जो कि अंशकालिक तौर पर पटवार सहायिका लगी हुई है
उसके साथ जो जातीय प्रताड़ना हुई है उसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और दोषियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है उन्होंने कहा कि 3 तारीख को उपरोक्त महिला सरकारी काम से सरकारी रास्ते से जा रही थी तू गांव की कुछ महिलाओं ने उसका रास्ता रोक दिया और जाति सूचक शब्द कहने लगी और कहा कि हमारा गांव अछूत हो गया है
इसके लिए आपको बकरे की बलि देना पड़ेगी जो कि एक बहुत ही निंदनीय घटना है रविकांत ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
