ब्यूरो।बिलासपुर।
दो दिन पहले बिलासपुर के मलोखर में एक स्थानीय व्यक्ति को प्रवासी मुसलमान द्वारा गोली मारने की धमकी के बाद शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच बिलासपुर के आह्वान पर इस क्षेत्र की 12 पंचायतों के चुने हुये प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय मलोखर पंचायत की प्रधान मंजू शर्मा की अध्यक्षता में महापंचायत का आयोजन किया गया।
महापंचायत में क्षेत्र की सभी पंचायतों- मलोखर, सुईं सुराड़, छकोह, सोलधा, साई खारसी, रानीकोटला, भोली, सिकरोहा, पंजैलखुर्द, धौनकोठी, बेरल, कंधर के सम्मानित सभी जन प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र से जुड़े हुये अनेक सामाजिक संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं सहित लगभग 800 लोगों ने भाग लिया।
महापंचायत में सर्वसम्मति से अपने क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.किसी भी बाहरी मुसलमान को इन सभी पंचायतों के क्षेत्र में न तो रहने की अनुमति होगी और न ही किसी प्रकार का दुकान अथवा व्यापार करने की अनुमति होगी।जो भी व्यक्ति किसी प्रवासी मुसलमान को किसी भी प्रकार का आश्रय देने अथवा मकान या दुकान किराये पर देने का काम करेगा उस पर पंचायत द्वारा 5000 का आर्थिक दण्ड लगाया जायेगा और साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।
साथ ही संपूर्ण समाज ऐसे लोगों या परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करेगा।बिना पंचायत की लिखित अनुमति के कोई भी प्रवासी न तो क्षेत्र में रह पायेगा और न ही व्यापार कर पायेगा। महापंचायत ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि अवैध फेरी वालों पर रोक लगाई जाये और ऐसे फसादी लोगों को पुलिस द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसने की अनुमति न दी जाये। महापंचायत द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में सभी किराये के मकानों और दुकानों को फसादी कौम के लोगों से खाली करवाने के लिये दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।
महापंचायत ने यह भी निर्णय लिया की सभी पंचायतों में हिन्दू ग्राम रक्षा समितियों की शीघ्र गठन किया जायेगा जो ऐसे मामलों से निपटेंगी।हिंदू जागरण मंच प्रांत महामंत्री कमल गौतम ने कहा कि हम इस महापंचायत में पहुंचे चुने हुये पंचायती राज संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों के आभारी हैं कि उन्होंने इस विषय की गंभीरता को समझते हुये इस महापंचायत का आयोजन किया और अपने समाज के हित में कठोर निर्णय करते हुये अपने समाज, परिवार और बच्चों की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का जनहितैषी और महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
यह महापंचायत संपूर्ण हिमाचल के हिन्दू समाज को अपनी आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग करने में ऐतिहासिक और मील का पत्थर सिद्ध होगी। प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधियों के लिये यह महापंचायत एक प्रेरणास्त्रोत और नयी राह दिखाने का कार्य करेगी। हम अपेक्षा करते हैं कि बाकी जिलों में हिन्दू समाज इस दिशा में विचार कर आगे बढेगा और इस्लामिक जिहाद और धर्मांतरण के षडयंत्रो को विफल करने में सफल होगा।इस महापंचायत में आये सभी बंधुओं को हिन्दू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद और साधुवाद। इस महापंचायत के माध्यम से आप सभी का जो स्नेह और आशीर्वाद मुझे मिला उसके लिये मैं आपका कृतज्ञ रहूंगा। आप सभी को मेरा नमन है, आप सभी ने पूरे हिमाचल के लिये एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करने का कार्य किया है जिसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं।
संगठित हिन्दू समाज ही सुरक्षा की गारंटी है। आप भी अपने अपने क्षेत्र में इस अभियान को चलायें और अपने क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।