आदर्श युवक मंडल मोहडा ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा।



अंशुल शर्मा।घुमारवीं


आदर्श युवक मंडल मोहडा द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। जिसमें युवाओं द्वारा रास्तों की साफ-सफाई व मंदिर परिसर के नजदीक पढे कूड़े करकट को उठाया ।

व कुढे करकट को उचित स्थान पर रखा गया ।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के ब्लंटईयर सुशांत वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आदर्श युवक मंडल मोहड़ा के प्रधान अभिषेक शर्मा। व लगभग 20 युवाओं ने भाग लिया।

सुशांत विशिष्ट ने युवाओं को हर घर तिरंगा फहराने के बारे में जागरूक किया। सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। व युवाओं ने स्वच्छता के बारे में जानकारी प्राप्त की व युवाओं ने ठाना कि अपने नजदीक हमेशा साफ सफाई रखेंगे व लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम में संचित शर्मा रोहित शर्मा नितिन शर्मा अरुण शर्मा व अन्य युवाओं ने भाग लिया।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!