प्रदेश में बरसात का कहर लगातार जारी है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ समय मे कई प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश की संभावना है।
लगातर हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर हादसे भी पेश आ रहे है बीती रात जिला शिमला के ठियोग में एक पेट्रोल पंप पर बड़ी चट्टान गिरने से काफी नुकसान हुआ है इसकी चपेट में आने से पंप मशीन सहित 2 गाड़िया दब गई है जिसमें( Hp01a 7554 ) और (PB10hj 5323) शामिल है ।गनीमत रही कि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नही हुआ है। केवल एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई है।