देहरा गांव के लोगों ने पेश की अनूठी मिसाल ,जनसहयोग से डाला मंदिर पर लेंटर

अंशुल शर्मा।भराड़ी।

उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव गलाही देहरा में शिव मंदिर का निर्माण जय भोलेनाथ सेवा दल समिति द्वारा जन सहयोग से किया जा रहा है । जो कि समिति के प्रधान यशवंत सिंह की अध्यक्षता में किया जा रहा है । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने दान किया है ।

मंदिर के ऊपर रविवार को लेंटर डालने का कार्य किया गया । जो कि ग्रामीणों ने स्वयं ही कर डाला । सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे । ग्रामीणों ने स्वयं ही लेंटर डाल दिया । समिति द्वारा करवाए जा रहे कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं ।

इस मौके पर समिति के प्रधान यशवंत सिंह , उप प्रधान राजकुमार , विशनदास , निक्कू राम , विनय ठाकुर , राजेश कुमार , आशा सिंह , जगदीप कुमार , पवन ठाकुर , संजय शर्मा , राजेश सोनी , अभिषेक , कुलदीप ठाकुर , दीपचंद , राजन ठाकुर , भवानी सिंह , राकेश ठाकुर , यशवीर , बबलू , रिंपी , प्रकाश चंद , प्रदीप ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया । समिति के महासचिव होशियार सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से ही यह सब कार्य किया जा रहे हैं ।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!