अंकुश वशिष्ट/हरिपुर
सोमवार को चंद्रधर गुलेरी डिग्री कॉलेज हरिपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने उप प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा,जिसमें महाविद्यालय से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांगे रखी गयी।
जिसमें सबसे बड़ी समस्या प्राचार्यों के रिक्त पदों की भर्ती से सम्बन्धित हैं।महाविद्यालय मे काफी समय से इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल, गणित, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों के प्राचार्य नहीं है, उन पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की गयी और महाविद्यालय मे कैन्टीन को सुचारू रूप से चलाया जाए।
खेलों की तरफ भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया तथा महाविद्यालय की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी को परिसर के गेट के सामने तैनात रखने की मांग की गयी! विद्यार्थी परिषद ने ये सभी मांगे जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही है नहीं तो उग्र से उग्र प्रदर्शन कर छात्र शक्ति रोष प्रकट करेगी। इस मौके पर परिषद के कार्यकर्ता अभिषेक भटियाल, कार्तिक, आर्यन, निखिल, रजत चौधरी, विकास, पीयूष आदि मौजूद रहे।