विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज हिमाचल 24
ठाकुर जगदेव चंद मेमोरियल कॉलेज सुजानपुर टिहरा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान जोकि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया गया है इसी उपलक्ष्य पर आज सुजानपुर महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता व कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 50 के करीब छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम अल्फा (शायना,श्रेया, प्रियांशु, सुमन, नीरज, युवराज) द्वितीय स्थान टीम ब्रैवो (शिवानी ,कुश, दिव्या, रितिका, हिमांशु, प्रज्वल, अजय ) व तृतीय स्थान टीम भगवा ( प्रिया, प्रिया ठाकुर, ईशा, रंकिता, अदिति, मीनाक्षी, सलोनी) ने स्थान हासिल किया।
कोलाज मीटिंग प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनियाल विशेष रुप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल डा. विभा ठाकुर, डा. सुमन शर्मा व डा. दिव्या शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डा. सुनीता सकलानी, डा. कल्पना भंडारी, प्रोफेसर बंदना कुमारी व प्रोफेसर उमा देवी द्वारा करवाया गया।