अंशुल शर्मा।भराड़ी।घुमारवीं।
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बम के आदर्श युवक मंडल बम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बाइक रैली द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया व इस स्वतंत्रता दिवस को एक नए तरीके से मनाते हुए इंडोर गेम्स का आयोजन किया।
जिसमे मुख्य रूप से शतरंज तथा कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। अधिक जानकारी देते हुए युवक मंडल के सचिव प्रवेश शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में शतरंज मे अतुल ठाकुर विजेता रहे तथा प्रवेश शर्मा उपविजेता रहे।
कैरम चैंपियनशिप मे शिवांश सोनी और अनुराग शर्मा विजेता रहे तथा रितेश और धीरज शर्मा उपविजेता रहे । इस प्रतियोगिता के समापन पर ग्राम पंचायत बम प्रधान मनीष पंडित मुख्यतिथि रहे उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर युवक मंडल के कोषाध्यक्ष ऋषभ, सह सचिव अतुल ठाकुर, सद्स्य कुशल कुमार, निखिल शर्मा, रितेश कुमार, लक्की कुमार आदि मौजूद रहे।