कनोल मे युवक को अरेस्ट करने आई पंजाब पुलिस,युवक पर 363,366 के तहत मामला है दर्ज
जसवां परागपुर विधानसभा के अन्तर्गत पड़ती गुरनबाड़ पंचायत के वार्ड नंबर 4 के निवासी (30 वर्षीय) वरिंदर कुमार सुपुत्र कश्मीर सिंह पिछले 4 महीने से गाँव कनोल में किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी सहित रह रहे थे मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में विरेंद्र कुमार का केस धारा 363 ,366 के तहत केस चला हुआ था जिस सिलसिले में पंजाब पुलिस उन्हें ढूंढने पर उनके घर आई हुई थी।
मृतक की माता संतोष कुमारी ने बताया पिछले कल सुबह बुधवार को पंजाब पुलिस उनके घर आई और उसके बेटे के बारे में पूछ रही थी तो उन्होंने बताया वह आजकल कनोल में रहते हैं और पंजाब पुलिस के कर्मचारी मुझे कुछ बताए ही वापस चले गए।
मृतक की पत्नी 19 वर्षीय पूनम ने बताया पिछले कल सुबह बुधवार मेरे घर पंजाब से तीन पुलिसवाले कर्मचारी आए उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे मैंने पंजाब पुलिस को पति का इंतजार करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने ।
वह प्रेग्नेंट थी मुझे जबरदस्ती मेरे घर से अपने साथ ले आए और मेरे पति को फोन पर धमकी दी आप जल्दी पहुंचे मेरे पति पंजाब पुलिस की धमकी से डर गए और उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
वीरेंद्र कुमार गांव बढल ठोर में दुकानदार के पास पिकअप गाड़ी की ड्राइवरी करता था । जैसे दुकानदारों को पता चला उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया तो स्थानीय दुकानदारों ने विरेंद्र कुमार को वाहन द्वारा सिविल हॉस्पिटल देहरा पहुंचाया वहां पर प्राथमिक उपचार मिलने के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई।
मृतक के पिता कश्मीर सिंह ने बताया हमारा परिवार बहुत ही गरीब है मेरी चार लड़कियां और एक ही लड़का था मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं मैं भी मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पेट पाल रहा था ।
अभी लड़का ही कमाने के लायक हुआ था मेरा सहारा बना था लेकिन पंजाब पुलिस के डर से उसने जहरीले पदार्थ का सेवन करके उसकी मृत्यु हो गई प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है हमें इंसाफ दिलवाया जाए।
उधर इस संबंध में पंचायत गुरनबाड़ के उप प्रधान जगमेल सिंह ने बताया मृतक के परिजनों ने बताया पिछले कल सुबह पंजाब पुलिस उनके घर आई थी इसकी जानकारी पुलिस ने पंचायत को भी नहीं दी फिर उसके बाद पंजाब पुलिस ने मृतक की पत्नी पूनम देवी को मेरे हवाले कर दिया फिर मैंने पूनम देवी को उसके ससुराल के परिजनों के हवाले किया।
उधर,इस संबंध में डीएसपी अंकित शर्मा देहरा से बात की गई तो उन्होंने बताया मृतक युवक पर पंजाब में 363,366 धारा के तहत मुकदमा दर्ज था पंजाब पुलिस युवक को लेने आई थी।