घुमारवीं में सीएम के आगमन पर यह रहेगा रैली में जाने वालों का रूट


अंशुल शर्मा।घुमारवीं

घुमारवीं में सीएम के आगमन पर यह रहेगा रैली में जाने वालों का रूट एसडीएम घुमारवीं द्वारा जारी आदेशों के अनुसार
दिनांक 05-08-2022 को घुमारवीं में प्रायोजित माननीय मुख्यमन्त्री साहब की रैली में आने वाली बसों व छोटे वाहनों को खडे करने के सन्दर्भ में दिशा निर्देष :

1. निहारी,डंगार,भराडी से आने वाली बसे व गाडीयां स्वारीयों के दकडी चौक में उतारकर बसे व गाडीयों के अवढाणीघाट से आगे NH 103 के दोनों तरफ सडक से बाहर खडा करेगे।

2. भगेड,पनौल,घुमाणी,औहर,पनोह,बरठी से आने वाली बसे स्वारीयों को म दकडी चौक में उतारकर PWD रैस्टहाऊस घुमारवीं से आगे NH 103 सडक से दोनों तरफ बाहर खडा करेगे।

3. बंम,हटवाड,लद्दा, कुठेडा, मोरसिंघी, से आने वाली बसे व गाडीयां स्वारीयों को IPH चौक पर उतारकर वाहनों को सिल्ह,हारकुकार से आगे SH घुमारवीं से सरकाघाट सडक से बाहर दोनों तरफ खडा करेगे।

4. घुमारवीं बाजार में दिनांक 05-08-2022 को किसी भी प्राकर के वाहन की पार्किग नहीं होगी।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!