अंशुल शर्मा।घुमारवीं
घुमारवीं में सीएम के आगमन पर यह रहेगा रैली में जाने वालों का रूट एसडीएम घुमारवीं द्वारा जारी आदेशों के अनुसार
दिनांक 05-08-2022 को घुमारवीं में प्रायोजित माननीय मुख्यमन्त्री साहब की रैली में आने वाली बसों व छोटे वाहनों को खडे करने के सन्दर्भ में दिशा निर्देष :
1. निहारी,डंगार,भराडी से आने वाली बसे व गाडीयां स्वारीयों के दकडी चौक में उतारकर बसे व गाडीयों के अवढाणीघाट से आगे NH 103 के दोनों तरफ सडक से बाहर खडा करेगे।
2. भगेड,पनौल,घुमाणी,औहर,पनोह,बरठी से आने वाली बसे स्वारीयों को म दकडी चौक में उतारकर PWD रैस्टहाऊस घुमारवीं से आगे NH 103 सडक से दोनों तरफ बाहर खडा करेगे।
3. बंम,हटवाड,लद्दा, कुठेडा, मोरसिंघी, से आने वाली बसे व गाडीयां स्वारीयों को IPH चौक पर उतारकर वाहनों को सिल्ह,हारकुकार से आगे SH घुमारवीं से सरकाघाट सडक से बाहर दोनों तरफ खडा करेगे।
4. घुमारवीं बाजार में दिनांक 05-08-2022 को किसी भी प्राकर के वाहन की पार्किग नहीं होगी।