बहल, जोगिन्दरनगर
जोगिंद्रनगरा रे नजारे वीडियो एलबम से धूम मचाने वाली सुप्रसिद्ध गायिका जोनी ठाकुर की नई वीडियो यशोदा तेरा लाडला लांच हो गई है।
जोनी ठाकुर की यह छठी वीडियो एलबम है। कपिल यूजिक स्टूडियो के बैनर तले बनी यह वीडियो यू टयूब पर उपलब्ध है। इससे पूर्व गायिका जोनी ठाकुर की मेले जाना सिद्ध जोगी द, झंडेयां ने रून-झुन लाई, इश्क-2021, जोगिंद्रनगरा रे नजारे व गौरी के लाल एलबम यू टयूब पर खूब धूम मचा रही हैं।
इनमें जोगिंद्रनगरा रे नजारे को तो आशतीत सफलता प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि जोगिंद्रनगर के हराबाग निवासी जोनी ठाकुर प्रदेश के हर क्षेत्र सहित प्रदेश के बाहर भी जागरण व अन्य संगीत कार्यक्रमों में अपनी आवाज का खूब जादू बिखेर रही हैं।
जोनी ठाकुर का कहना है कि प्रदेश की संस्कृति को बुलंदियों तक पहुचाना उनका लक्ष्य है जिसके लिए वह पूरा प्रयास कर रही हैं।