अशुल शर्मा।सरकाघाट।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सरकाघाट से भजन गायक नितेश गारला का जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर कृष्ण भजन कपिल म्यूजिक स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।
जिसके बोल “ना जाओ श्यामा” है।इनका यह भजन यूट्यूब समेत सोशल मीडिया के कई जगहों पर सुना जा रहा है।
नितेश गारला ने जानकारी देते हुए कहा कि ना जाओ श्यामा भजन का म्यूजिक और वीडियो कपिल म्यूज़िक स्टूडियो द्वारा दिया गया है कि मै कुछ ही दिनों में कुछ और नए भजनों के साथ आप सभी के सामने रूबरू होने वाला हूं। आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहे।