अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट के ग्राम पंचायत भाम्बला के भाम्बला चौक के साथ जबोठी खड्ड के किनारे बनाया गया मुक्ति धाम कभी भी गिर सकता है !
मुक्ति धाम कमेटी के सचिव कश्मीर सिंह और सह सचिव सतवीर सिंह ठाकुर ने कहा की क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के कारण जबोठी खड्ड के पानी का बहाब मुक्ति धाम की तरफ मुड जाने से यह समस्या उत्पन हुई है ! काबिलेगौर है की इस मुक्ति धाम का निर्माण भाम्बला गाँव के लोगों ने आपसी सहयोग द्वारा किया है !
इस मुक्ति धाम के निर्माण पर लगभग 20 से 30 लाख रूपये का खर्चा आया है ! बरसात के दिनों में जबोठी खड्ड में पानी का बहाब बहुत अधिक बढ जाता है !
हर बार मुक्ति धाम की तरफ की भूमि में भूमि कटाब बहुत कम होता था परन्तु इस बार जबोठी खड्ड के पानी पूरा बहाब मुक्ति धाम की तरफ मुड गया है और भूमि कटाव भी काफी ज्यादा हुआ है ! अगर समय रहते मुक्ति धाम को बचाने के प्रयास ना किये तो ढह जायेगा !स्थानीय ग्रामीणों में कश्मीर सिंह ,सतवीर ठाकुर,अमर सिंह,तारा,बिट्टू ,दीवान सिंह,सुमित ठाकुर,रामधन,रणजीत सिंह,अशोक कुमार ,सुरेश ठाकुर,लश्करी राम और दया राम ठाकुर ने सरकार और प्रशासन से इस मुक्ति धाम को ढहने से बचाने के लिए कंक्रीट का डंगा लगाने की गुहार लगाईं है !
ग्राम पंचायत भाम्बला की प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा की उन्होंने मौके पर जाकर उक्त स्थल का जायजा लिया है !
यह श्मशान घाट कभी भी गिर सकता है ! उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है की इस मुक्ति धाम को बचाने के लिए जल्दी से जल्दी उचित कदम उठाया जाये और मुक्ति धाम की तरफ को कंक्रीट का डंगा लगाया जाये !