अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
सरकाघाट के साथ लगते गांव बैहड मे आज खीर बनाकर लोगों में बांटी गई।अयोजकर्ताओं ने जानकारी देते हुए कहा कि सावन का महीना आज कल चला है हमारे नौजवान युवा साथियों के द्वारा सावन के महीने में लोगों को खीर बांटी गई ।
भक्ति में जो शक्ति है वह कहीं नहीं है। बहुत ही खुशी होती है जब इस तरह के धार्मिक कार्य किए जाते हैं ,हमारी संस्कृति जीवित रह सकती है हमारी आने वाली पीढ़ी भी एक धार्मिक विचारधारा की होनी चाहिए यह तभी संभव हो सकता है अगर हम खुद धार्मिक विचारों के होगे ।
इस उपलक्ष्य पर शिव गुप्ता, बंटी , रोमी, सोनू अरुण सन्तोष, विजय अशोक ,लेखराज ,विशाल ने भरपूर सहयोग दिया ।