सरकाघाट महाविद्यालय में एनएसयूआई इकाई की कमान अभिषेक शर्मा को



अंशुल शर्मा।सरकाघाट।

सरकाघाट महाविद्यालय में एनएसयूआई इकाई का गठन किया गया जिसमे सर्वसहमति से अभिषेक शर्मा को इकाई अध्यक्ष बनाया गया ।

विकास वीरेंद्र, अविनाश विशाल को परिसर उपाध्यक्ष बनाया गया ,अंकिता पालसरा, कनिका ठाकुर,शिया वर्मा, कामना शर्मा,अक्षिता शर्मा, शिवानी,कोमल स्नेहा, अभिषेक को परिसर महासचिव बनाया गया इसके अलावा सौरव को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदोपती ठाकुर, नरेंद्र शर्मा जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, शुभांशु श्रेयांश मौजूद रहे। इस मौके पर यदोपती ठाकुर ने नवगठित कार्यकारणी को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सरकाघाट महाविद्यालय में एनएसयूआई को मजबूत किया जाए । जिसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मिले।

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!