अंशुल शर्मा।सरकाघाट
अंबाला में आयोजित फैशन डांस और
मॉडलिंग शो में सरकाघाट की भारती बार्बी ने फर्स्ट रनरअप का ताज अपने नाम किया
इस प्रतियोगिता में 50 से जायदा युवतियों ने भाग लिया था जिसमे भारती बार्बी फर्स्ट रनरअप रही जिसमे उन्हे ताज, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट आदि मिले।
बता दें कि भारती चंडीगढ़ में पिछले 5 साल सालो थिएटर ग्रुप से जुड़ी है और अभिनय के क्षेत्र में तैयारी कर रही है।
उन्होंने बताया की लगातार फैशन कंपीशन और डांस शोज में पार्टिसिपेट करती रहतीं है कुछ महीने पहले हुए एक अन्य फैशन शो में भी भारती मिस पॉपुलर का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं भारती ने बताया कि उसका अपना एक अच्छी एक्ट्रेस बनने का प्रयास कर रहीं है और जिसके लिए लगातार प्रयासरत हैं।
भारती पंजाबी, हरयाणवी गानों में भी काम कर चुकी हैं और कुछ गुजराती सोंग्स में भी नजर आने वालीं हैं इसके इलावा भारती सरकाघाट में ही नशे पर आधारित दिनेश भारद्वाज की लघु फिल्म चिट्टा में नजर आने वालीं हैं।