ब्यूरो।
रक्षाबंधन भाई बहन का अटूट त्यौहार कुछ ऐसा होता है हर बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए दूर-दूर से चली आती है
यह वीडियो हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के परिचालक का है जो दिन रात और त्योहारों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ताकि हर बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांध सकें और अपनी कलाई पूरे दिन उनकी खाली रही ।
जब रात को उसके घर के पास से बस गुजरी तब उसका इंतजार उसकी बहनें रात को सड़क पर कर रही थी ऐसा देखकर भाई और बहनों के आंसू नहीं रुके और प्यार का आंसू छलक पड़ा जब उन्होंने अपना भाई को राखी बांधी तब दुआएं दे रही थी ।भाई के पास समय बहुत कम था वह भी राखी बंधवाकर अपनी सेवा में फिर से चल पड़ा।