अंशुल शर्मा(सरकाघाट) उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला में स्थापित लोकमित्र केंद्र में 17 अगस्त से आधार कार्ड बनना शुरू हो जायेंगे ! लोकमित्र संचालक नरेश कुमार में बताया की लोकमित्र केंद्र भाम्बला में आधार कार्ड का कार्य 17 अगस्त से दोबारा शुरू किया जा रहा है !
कुछ तकनीकी कारणों के कारण पिछले तीन महीनो से आधार कार्ड का बंद था ! जिससे ग्राम पंचायत पटडीघाट, गुह्मु, ढलवान, भरनाल, पौंटा, सुलपुर जबोठ, भाम्बला, खुडला, कलथर के लोगों को को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था !
लोकमित्र केंद्र में दोबारा से कार्ड बनने से आस-पास की पंचायतों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। जिसमें आधार कार्ड अपडेट कराना, जन्मतिथि अपडेट करना, मोबाइल नंबर अपडेट सभी प्रकार के कार्य होंगे !
ग्राम पंचायत सुलपुर-जबोठ के प्रधान रवि राणा,भाम्बला की प्रधान सुनीता शर्मा ,खुडला के प्रधान तारा चंद ठाकुर ,प्रवीन गारला ,सुमित ठाकुर ,विजय गारला,चमन ठाकुर सतवीर सिंह ,पवन नायक ,हंस गारला और अंकुश शर्मा ने लोकमित्र केंद्र भाम्बला में आधार कार्ड का कार्य शुरु होने पर ख़ुशी जाहिर की है !