अंशुल शर्मा।सरकाघाट
सरकाघाट के फास्ट फूड लवर्ज़ को अब घर द्वार पर पिज़ा की सुविधा मिलेगी ।मंगलवार को शहर मेन बाज़ार में न्यू चौहान कंपलेक्स में पिज़्ज़ा हब का शुभारंभ पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान द्वारा किया गया ।
पिज़ा हब के मालिक अनिल कुमार ने बताया अब शहर के लोगों को पिज़ा खाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्हें एक ही छत के नीचे पिज़ा बर्गर सैंडविच पास्ता गार्लिक ब्रेड व कोल्ड बेवरेजेज़ आदि जैसी अन्य कॉन्टिनेंटल फास्ट फूड आइटम घर द्वार पर मिलेगी उन्होंने बताया कि ग्राहकों को फ्री होम डिलीवरी भी प्रदान की जा रही है इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति और व्यापारी वर्ग भी मौजूद थे