अंशुल शर्मा।सरकाघाट
उपमंडल सरकाघाट के ग्राम पंचायत गाहर में नोडल संकल्प युवक मंडल छोटा समाहल ने समन्वयक राजबीर परमार की अध्यक्षता में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया।
युवक मंडल ने नशीले पदार्थों के प्रति जागरूक करते हुए रैली निकाल लोगों से नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने का आह्वान किया।युवाओं ने सभी वर्ग के ग्रामीणों को नशे की लत से होने वाले नुकसान व नशा मुक्त जीवन के लाभों से सभी को अवगत कराया। सदस्य राजेश परमार ने युवाओं के समक्ष नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर अपने विचार और सुझावों से सब का मार्गदर्शन किया।
इसके साथ ही नोडल क्लब ने प्राकृतिक रूप से उगी हुई भांग को उखाड़ कर नशा मुक्ति का संदेश दिया साथ ही भांग के दुष्प्रभावों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।
इस अभियान में नोडल संकल्प युवक मंडल के मौजूद सभी सदस्यों राजबीर, अनिल कुमार, अक्षय कुमार, राजेश कुमार, दिग्विजय परमार, मनीष कुमार, अंकज कुमार, विशाल परमार, सुरेश पाल, मनोज कुमार, शालू, इशिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पम्मी देवी इत्यादि ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज की।
