अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर नवाही शिव मंदिर के पास गांव नबाही में खीर भंडारे का आयोजन किया गया ।
इस भंडारे के आयोजन गबरू युवक मण्डल के द्वारा किया गया।इस भंडारे के आयोजन मे युवक मण्डल के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया गबरू युवक मंडल के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई कि सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आये। इसके बाद लोगो में खीर के प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर युवक मण्डल के प्रधान प्रवीण शर्मा सचिव राहुल कोषाध्यक्ष अक्षय शर्मा, मुख्य सलाहकार सुनील, कंमलकांत विशाल चौहान और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।