अंशुल शर्मा।भवारना।
राजकीय उच्च विद्यालय बारी ,ब्लॉक भवारना में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ सोमवार 8 अगस्त से हो गया है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शास्त्री अध्यापक सतीव कुमार ने की एवं इस संस्कृत सप्ताह में मुख्य अतिथि के रूप में राधा कपूर मुख्य अध्यापिका ने शिरकत की ।इस सप्ताह को शुरू करते हुए शास्त्री अध्यापक सतीव कुमार ने संस्कृत सप्ताह को मनाने का विषय बच्चो को बताया व उसके महत्व की जानकारी दी।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस सप्ताह के अंतर्गत बच्चो द्वारा संस्कृत श्लोक उच्चारण , वस्तुओं के नाम , स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में भाग तथा शोभायात्रा,विद्वानों का सम्मान ,संस्कृत महा क्विज के प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिए जायेंगे ।इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे ।