ब्यूरो।जोगिंदर नगर।
राजीव गाँधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बंगलुरु के सदस्यों के द्वारा 1 व 2 सितम्बर 2022 को निरीक्षण तथा मूल्यांकन किया जायेगा। यह टीम महाविद्यालय की पिछले पांच वर्षों की शैक्षणिक प्रक्रियाओं और उसके परिणामों, पाठ्यक्रम की व्यापकता, शिक्षण – ज्ञानार्जन की प्रक्रिया, संकाय सदस्यों, अनुसंधान, आधारभूत सुविधाओं, अध्ययन के संसाधनों, संगठनात्मक ढाँचा, अभिशासन, आर्थिक सदृढ़ता और विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित कार्य-निष्पादन के संदर्भ में गुणवत्ता मानदंडों का मूल्यांकन करेगी l महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय नैक विजिट के दौरान हिमाचल प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के नामित सदस्यों के अलावा और ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य , महाविद्यालय अभिभावक संघ के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे l उन्होंने यह भी बताया कि इस दो दिवसीय विजिट के दौरान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगाl