अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सरकाघाट के युवा नेता यदोपती ठाकुर ने प्रेस नोट जारी कर प्रदेश सरकार व सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह पर जमकर हमला बोला।
यदोपती ठाकुर ने कहा कि बारिश की वजह से उत्पन्न हुई आपदा में सरकाघाट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोगों की गौशालाएं, घर, सड़क तथा कई प्रकार का नुकसान हुआ हैं।
परंतु प्रदेश सरकार के मुखिया आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मनोरंजन करते व माल रोड़ शिमला में कॉफी का आनंद लेते नजर आए। वहीं सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह भी इस आपदा की स्तिथि में दूर दूर तक कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। यदोपती ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट की जनता ने विधायक को जिताकर विधानसभा भेजा हैं, तो विधायक का दायित्व बनता हैं कि वो इस आपदा के अवसर में सरकाघाट के लोगों के साथ खड़े होते।
यदोपती ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा में इस बार बदलाव होने जा रहा हैं। यदोपती ठाकुर ने कहा कि उनके द्वारा सरकाघाट विधानसभा में परिवर्तन यात्रा चलाई जा रही, जिसका आज 40वा दिन हैं। आज सरकाघाट विधानसभा की जंझैल पंचायत में परिवर्तन यात्रा के तहत लोगों से मिले तथा इस आपदा की घड़ी में वहां के लोगों की दुख तकलीफ जानी। यदोपति ठाकुर ने कहा कि स्थानीय विधायक की नाकामी से सरकाघाट डिपो की बसे धर्मपुर भेज दी गई हैं, जिस वजह से लोगों को टैक्सी करके एक जगह से दूसरी जगह का सफर करना पड़ रहा हैं। सरकाघाट अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर सहित अस्पताल में स्टाफ के दर्जनों पद पद खाली पड़े हैं, लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। बरसात के दिनों सरकाघाट नगर पंचायत का कुछ भाग स्विमिंग पूल का रूप धारण कर लेता हैं। यदोपती ठाकुर ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों का स्थानीय विधायक के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा हैं और इस बार सरकाघाट विधानसभा में बदलाव निश्चित हैं।