अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
*उपमंडल सरकाघाट, ग्राम पंचायत गाहर के संकल्प युवक मंडल छोटा समाहल द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन मंडी कुमारी भारती मोंगरा के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया जिसका विषय अंतर पीढ़ीगत एकजुटता: सभी उम्र के लिए एक दुनिया बनाना है ।
इसके साथ ही आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में युवक मंडल व महिला मंडल द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। संकल्प युवक मंडल के समन्वयक राजबीर परमार ने युवाओं को नशामुक्त समाज बनाने के लिए शपथ दिलवाई।
मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्रधान सुशीला देवी विशेष तौर पर उपस्थित रही। उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि युवा उस नींव की भांति है जिस पर देश की प्रगति और विकास टिका हुआ है। युवाओं ने पेंटिंग द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के ऊपर एकजुटता का संदेश दिया।
इस अवसर पर वार्ड मेंबर छोटा समाहल सरिता देवी, वार्ड सदस्य बड़ा समाहल सुरेंद्रा देवी, कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग जोगिंदर सिंह परमार, एक्स सर्विसमैन बहार सिंह परमार, युवक मंडल सचिव अनिल कुमार, सदस्य सुरेश पाल, अमन, विशाल, अंकज, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अरूण, नवीन परमार, महिला मंडल छोटा समाहल सभी सदस्यगण इत्यादि उपस्थित रहे।*