अंशुल शर्मा।सरकाघाट।
पुलिस विभाग में तैनात उप-निरीक्षिक संजय कुमार गुलेरिया को डीजीपी डिस्क-2021 पुरस्कार दिया जायेगा। संजय गुलेरिया वर्तमान में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सुरक्षा दस्ते में कम्युनिकेशन ऑफिसर के पद पर सेवाएं दे रहे है।
जिला के धर्मपुर तहसील के गांव गरली में कौशल्या देवी और स्वर्गीय सूबेदार भुप सिंह के सुपुत्र संजय गुलेरिया ने 20 फरवरी 1990 में प्रदेश पुलिस संचार एवं तकनीकी सेवा में प्रवेश पाया। संजय प्रदेश के दौरे पर आने वाले राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय राजनीतिज्ञों की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभाते रहे है इसके उपरांत किन्नौर जिला के वांगतू, कुल्लू जिला के शाट तथा सतलुज नदी में पारच्छु झील के कारण आई बाढ़ के समय उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की थी,
जिनके लिए उन्हें वर्ष 2019 के गणतंत्र दिवस के दौरान उनको राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। आज फिर उनके पैतृक गांव गरली और धर्मपुर क्षेत्र में जश्न का माहौल है। उनकी माता कौशल्या देवी, अर्धांगिनी रक्षा, सुपुत्री कृतिका, सुपुत्र अंकितेश और अन्य सभी परिवार वाले उनकी इस कामयाबी के लिए बेहद खुश तथा उनपे गर्व करते है और यही कामना करते है की वह स्वस्थ, खुश और आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे।